Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

आईसीपी फुलबाड़ी में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक का भ्रमण

आईसीपी फुलबाड़ी में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक का भ्रमण
दिनांक 12 मई 2023

 दिनांक 10 मई 2023 (बुधवार) को, मेजर जनरल ए के एम नजमुल हसन, बीएएम, एनडीसी, पीएससी, महानिदेशक, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के स…


 आईसीपी फुलबाड़ी में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक का भ्रमण


दिनांक 12 मई 2023



 दिनांक 10 मई 2023 (बुधवार) को, मेजर जनरल ए के एम नजमुल हसन, बीएएम, एनडीसी, पीएससी, महानिदेशक, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के तहत 176 बटालियन बीएसएफ के क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर आईसीपी फूलबाड़ी का भ्रमण किया। उनके साथ बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के रीजन कमांडर, बीजीबी के ठाकुरगांव और पंचगढ़ के सेक्टर कमांडर, 18 बीजीबी के कमांडिंग ऑफिसर और अन्य बीजीबी अधिकारीगण थे।


 उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक श्री अजय सिंह ने आईसीपी फुलबाड़ी में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक का स्वागत किया और फूलों के गुलदस्ते का आदान-प्रदान किया। दोनों सीमा के सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जीरो लाइन पर सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा एक स्मार्ट गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने गार्डों को फलों की टोकरी भेंट की।


 बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने बीएसएफ अधिकारियों व सीमा प्रहरियों के साथ बातचीत की। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने उनका मनोबल बढ़ाया और भारत-बांग्लादेश सीमा की प्रभावी ढंग से रक्षा करने के उनके प्रयासों की सराहना की।


 बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक और बीएसएफ के अन्य अधिकारियों के साथ स्मृति चिन्ह का आदान-प्रदान किया।


No comments