Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

नव आरक्षक बैच सं- 223/23 का दीक्षांत समारोह

दिनांक 21 अप्रैल 2023 को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर में 91 नव-आरक्षकों, बैच संख्या - 223 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य परेड का निरीक्षण श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण), सहायक प्रशिक्…



     दिनांक 21 अप्रैल 2023 को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर में 91 नव-आरक्षकों, बैच संख्या - 223 के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य परेड का निरीक्षण श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण), सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने नव-आरक्षक बैच संख्या - 223 को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने एवं उत्कृष्ट दर्जे की परेड का प्रर्दशन करने पर बधाई दी साथ ही श्री आशुतोष चैहान, द्वितीय कमान अधिकारी, प्रशिक्षण और उनके अनुभवी अनुदेशकों की टीम की इस भव्य परैड को इस मुकाम पर पहुँचाने के लिये भूरि-भूरि प्रशंसा की।


      सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, उत्तर बंगाल का एकमात्र ऐसा प्रशिक्षण केन्द्र है जिसने अभी तक 33,422 सीमा सुरक्षा बल के नव-आरक्षकों एवं मुख्य आरक्षक (रेडियो मैकेनिक) और अन्य बल के 2573 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया है। बैच संख्या- 223 में कुल 91 नव-आरक्षकों ने शपथ ग्रहण की है, जिनमें से 33 महिलायें और 58 पुरूष है, ये सभी खेल कोटा से भर्ती हुये है तथा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी है। 


        12 सप्ताह के कठोर प्रशिक्षण के बाद ये नव-आरक्षक इस मुकाम पर पहूँचे है। इस भव्य पैरेड को देखने के लिये सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षुओं के माता-पिता व परिवारजन और अन्य अतिथिगण शामिल हुये।


     12 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं ने धीरे-धीरे अभ्यास कर विभिन्न प्रकार के हथियारों को चलाने, चांदमारी कुशलता, सीमा प्रबंधन, कानूनी प्रावधान, ड्रिल एवं बल की अन्य गतिविधियों में दक्षता प्राप्त की। इसके अतिरिक्त सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर के प्रशिक्षकों की सशक्त मेहनत से इनकी शारीरिक दक्षता में भी बढोतरी हुई है जिसके परिणामस्वरूप यह सभी नव-आरक्षक शारीरिक, मानसिक एवं व्यावसायिक तौर पर पुरी तरह से देश की रक्षा एवं देश विरोधी तत्वों का सामना करने के लिये तैयार है।     

                                                                          

    श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण एवं मुख्य अनुदेशक) ने दीक्षांत परेड के दौरान अपने संबोधन में बताया कि बैच सं 223 के प्रशिक्षणार्थी खेल कोटा से भर्ती होने के कारण इनका शारीरिक दक्षता का स्तर पहले से ही बहुत अच्छा था और इन्होने बहुत ही कम समय के प्रशिक्षण के सभी स्तरों में दक्षता हासिल की तथा प्रशिक्षण के दौरान इन सभी का अनुशासन भी आला दर्जे का रहा है, अतः मै सभी प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने और उत्कृष्ट परेड के प्रर्दशन पर पुनः बधाई देता हूँ और कामना करता हूँ कि आप खेल के क्षैत्र में उच्चतम स्तर पर पहुँचे और सीमा सुरक्षा बल के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करें । परेड के दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं के माता-पिता एवं परिवारजनों को इस यादगार परेड पर गर्व की अनुभूति हुई, जिसे वे जीवन भर अपनी यादों में संजो कर रखेंगे। 


No comments