Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर में अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह

दिनांक 08 दिसम्बर 2022 को सीमा सुरक्षा बल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, सिलिगुङी में श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक के गतिशील नेतृत्व में अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। 
जैसा कि सर्ववि…


दिनांक 08 दिसम्बर 2022 को सीमा सुरक्षा बल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, सिलिगुङी में श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक के गतिशील नेतृत्व में अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। 


जैसा कि सर्वविदित है सन् 1965 से सीमा सुरक्षा बल, भारत की सीमाओं कि मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है और साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बल के कार्मिक बुलन्दियों को छू रहे है और खेल का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। बल के अनेक कार्मिक राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रह चुके है और उन्होने देश का नाम रोशन किया है। वर्तमान समय में सीमा सुरक्षा बल में खेलों को खूब बढावा दिया जा रहा है।


 अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 08 दिसम्बर 2022 तक हुआ, जिसमें कुल 11 सीमान्त मुख्यालयों की टीमों ने भाग लिया। दिनांक 05 व 06 दिसम्बर को लीग मैच आयोजित किये गये और दिनांक 07 दिसम्बर को 4 क्वार्टर फाइनल मैच हुये तथा 02 सेमी फाइनल मैच हुये। पहला सेमीफाईनल मैच राजस्थान सीमान्त व दक्षिण बंगाल सीमान्त के बीच खेला गया जिसमें दक्षिण बंगाल सीमान्त 40-26 से विजयी रहा। दूसरा सेमी फाइनल मैच जम्मू सीमान्त और उत्तर बंगाल सीमान्त की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जम्मू सीमान्त 36-33 से विजयी रहा। 


इससे पहले अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2019-2020 में खङका कैम्प, पंजाब में हुआ था जिसमें गुजरात सीमान्त की टीम विजेता तथा पंजाब सीमान्त की टीम उपविजेता रही थी।


दिनांक 08 दिसम्बर 2022 को समय 1030 बजे फाईनल मैच जम्मू सीमान्त और दक्षिण बंगाल सीमान्त की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जम्मू सीमान्त की टीम 33-18 से विजयी रही। श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाङियो को ट्रॉफी देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा मैच रेफरी व आयोजन समिति के सदस्यों को भी उचित रूप से सम्मानित किया गया । इस अवसर श्री सी0 पी0 सक्सेना, उप-महानिरीक्ष (पी0एस0ओ0), श्री एम0 पी0 सिंह, उप-महानिरीक्षक (ऑप्स), उत्तर बंगाल सीमान्त, श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण एवं मुख्य अनुदेशक), सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, अन्य अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, अन्य कार्मिक एवं सभी टीमों के खिलाङी व कोच उपस्थित थे। 


                     


No comments