सीमा सुरक्षा बल, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, सिलिगुङी में श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक के गतिशील नेतृत्व में श्री सी0 पी0 सक्सेना, उप महानिरीक्षक (पी0एस0ओ0) ने श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण) की उपस्थिति में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर में अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया ।
जैसा कि सर्वविदित है कि देश की आजादी के बाद सन् 1965 से सीमा सुरक्षा बल भारत की सीमाओं कि मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है और साथ ही अन्य क्षैत्रों में भी बल के कार्मिक बुलन्दियों को छू रहे है और खेल का क्षैत्र भी इससे अछुता नहीं है। बल के अनेक कार्मिक राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रह चुके है और उन्होने देश का नाम रौशन किया है। सीमा सुरक्षा बल में खैलों को खूब बढावा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 05 दिसम्बर 2022 को सहायक प्रशिक्षण केन्द, बैकुण्ठपुर, के खेल मैदान में शपथ पैरेड के साथ अन्तर सीमान्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इसमें बल के 11 सीमान्त मुख्यालयों की टीमों ने भाग लिया है सबसे पहले सभी टीमों के खिलाडियों ने अपने अपने ध्वज के नीचे खेल भावना से खेलने की शपथ ली और उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन किया। उसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने अपने वक्तव्य मे सभी खिलाडियो की हौसला अफजाई की और अच्छे खेल का प्रदर्शन करने की अपील की। इस अवसर मुख्य अतिथि महोदय के साथ श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण), सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, बैकुण्ठपुर, श्री सुनील कुमार, समादेष्टा 195 वीं वांहिनी, अन्य अधिकारी गण व सभी टीमों के कौच उपस्थित थे।
यह प्रतियोगिता 05 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक चलेगी। जिसमें केन्द्रीय स्तर पर टीम के चयन के लिये उत्कृष्ट खिलाडियों का चयन किया जायेगा। आज के दिन शुभारम्भ के समय दो मैच हुये जिनमें पहला मैच पंजाब और मिजोरम एवं कच्छार सीमान्त के बीच खेला गया जिसमें 40-25 से पंजाब सीमान्त विजयी रहा और दूसरा मैच राजस्थान और मेघालय सीमान्त की टीमों के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान सीमांत 60-55 से विजयी रहा।
No comments