Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

एक भारतीय महिला की गिरफ्तारी और मवेशी, गांजा और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को …


सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।

 

इसी क्रम में दिनांक 27 जुलाई 2022 को, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अधीन 137 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की सीमा प्रहरीयों ने 01 भारतीय तस्कर (महिला) को गिरफतार किया । जिसकी पहचान पूर्णिमा राय पुत्री महन्तो राय निवासी गाव-नफोर (मेडिकल मोर हिली), पीएस-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है । 


उपरोक्त महिला उत्तर बंगाल राज्य परिवहन बस में मालदा से बालुरघाट की और एक ट्रॉली बैग और हैंड बैग के साथ सफर कर रही थी । उपलप्ध सूचना के आधार पर बस के पीछा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया । बस ज्योंहि सीमा सुरक्षा बल परिसर पतिराम के पास पहुची तो बस को रूकवाकर उक्त महिला के सामान की तलाशी ली गई । जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला। 


इसके तुरन्त बाद ही महिला को बरामद गांजा के साथ गिरफतार किया गया । और सामान्य पूछ-ताछ के बाद महिला को बरामद सामान के साथ पुलिस थाना पतिराम को सौंप दिया गया। तस्कर तस्करी के लिए रोज नये नये तरीके अपनाती है, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के तत्पर और चौकस जवान उनके मंसुबो पर पानी फेर रहे है । 


उपरोक्त के आलावा, दिनांक 27/28 जुलाई 2022 रात की दरमियन उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमाबर्ती क्षेत्रों से 17 मवेशी, 22 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्ल किए गए सामानों की कुल कीमत 2,57,473/-रूपये आँकी गई है। 


No comments