Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

दो बांग्लादेशी नागरीक, एक भारतीय टाउट तथा मबेसी, याबा व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को …



सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। दिनांक 11 जुलाई 2022 को, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात एडहॉक एन बी-प्प्प् बटालियन सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी बी एस बारी की सीमा प्रहरीयों ने 02 बांग्लादेशी नागरिक जिनके पहचान मोहम्मद सुलेमान (25 वर्ष), पुत्र-स्वर्गीय नुरु इस्लाम, निवासी गांव-सांगर पोखर, पुलिस स्टेशन-कहुरल, जिला- दिनाजपुर (बांग्लादेश) और मोतिउर रहमान (25 वर्ष), पुत्र-सेख मोहम्मद मुज्जमल हक, गांव-पश्चिम बोंगन, पुलिस स्टेशन-हरिपुर, जिला-ठाकुरगंज (बांग्लादेश) को एक भारतीय टाउट जिनकी पहचान जगदीश रॉय (61), पुत्र-स्वर्गीय श्रीकांत रॉय, ग्राम-96 फुलकदाबरी (पंच मील) पुलिस स्टेशन-कुचलीबाड़ी, जिला-कूचबिहार, पश्चिम बंगाल को उस समय पकड़ा जब वे टाउट के मदद से अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए दाहग्राम अंगरपोटा एन्क्लेव के असुरक्षित क्षेत्र की ओर बढ़ते हुए। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में मजदूर के रूप में काम कर रहे थे और वे अपने रिश्तेदार से मिलने बांग्लादेश लौट रहे थे। पकड़े गए बांग्लादेशी और भारतीय नागरिक को पुलिस स्टेशन मेखलीगंज को सौप दिया ।



उपरोक्त के अलावा, दिनांक 11 जुलाई 2022 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 01 मवेशी, 550 यावा टेवलेट तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 3,27,077/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर भारत से बांग्लादेश में इन वस्तुओं को तस्करी करने की कोशिश कर रहे थें।

No comments