Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

विधार्थियों के लिये 4 दिवसीय समर कैंप

विधार्थियों के लिये 4 दिवसीय समर कैंप

दिनांक 22 मई 2023
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुररक्षा बल के बैकुण्ठपुर परिसर में सीमा सुरक्षा बल स्कूल कदमतला के विधार्थियों के लिये 4 दिवसीय समर कैंप का आयोजन
दिनांक 18 मई 2023 से 21 मई 2023…

 


विधार्थियों के लिये 4 दिवसीय समर कैंप



दिनांक 22 मई 2023


सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुररक्षा बल के बैकुण्ठपुर परिसर में सीमा सुरक्षा बल स्कूल कदमतला के विधार्थियों के लिये 4 दिवसीय समर कैंप का आयोजन


दिनांक 18 मई 2023 से 21 मई 2023 तक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल के बैकुण्ठपुर परिसर में श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक के गतिशील नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, कदमतला के विधार्थियों के लिये 4 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में समर कैंप का शुभारम्भ दिनांक 18 मई 2023 को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल बैकुण्ठपुर के मल्टी परपज ड्रिल शेड में श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, समादेष्टा (प्रशिक्षण) के निर्देशन में किया गया। 4 दिवसीय समर कैंप के लिये कार्यक्रमों के एक विस्तृत सूची निर्धारित की गयी और समर कैंप का विधिवत शुभारम्भ किया गया। समर कैंप में 45 लङकों, 49 लङकियों के साथ 05 पुरूष अध्यापक और 04 महिला अध्यापिकाओं सहित कुल 103 लोग शामिल हुये।


प्रथम दिवस में सीमा सुरक्षा बल सीनियर सेकेन्डरी स्कूल कदमतला के विधार्थियों के लिये खेलकूद गविविधि के तहत वाॅलीबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें सभी विधार्थियों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया और शाम के समय देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म दिखायी गयी जिससे सभी विद्यार्थी अभिभूत हुये।


दूसरे दिवस में प्रातः कालीन सेशन में योगा और मेडीटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट सिलीगुङी की प्रशिक्षित टीम ने स्कूल के विधार्थियों को योगा और मेडीटेशन के तरीके और उनसे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया तथा विधार्थी जीवन में योग के महत्व के बारे में भी समझाया, संध्याकालीन सत्र में विधार्थियों के लिये विभिन्न खेलों यथा टग ऑफ वार और शटल रेस का आयोजन किया गया।


तृतीय दिवस में योगा और मेडीटेशन सेशन के बाद परिसर का भ्रमण कराया गया और विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी साथ विभिन्न खेलों फुटबाल, वाॅलीबाल, हैण्डबाॅल और बास्केटबाॅल का आयोजन किया गया। उसके बाद रात्रि समय में कैंप फायर का आयोजन किया गया, जिसमें सीमान्त मुख्यालय के जैज बैण्ड ने शानदार प्रर्दशन किया और साथ स्कूल के छात्रों ने भी संगीत व डान्स की प्रस्तुति दी। 


कार्यक्रम के अंतिम दिवस में दिनांक 21 मई 2023 को सुबह 0900 बजे फोटो सेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया और उसके बाद सभी विधार्थियों ऐडवेंचर ट्यूर के लिये दुधिया फायरिगं रेन्ज के लिये रवाना किया गया। ऐडवेंचर ट्यूर के समापन के बाद सभी विधार्थी सीमान्त मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, कदमतला, के रवाना हो जायेगें।




No comments