Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

सीमा क्षेत्र से 2 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी और मवेशी, फेंसिडिल, बांग्लादेशी मुद्रा व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की जब्ती

सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को …


सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।


 दिनांक 29 जनवरी 2023 को लगभग 2215 बजे, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 6 बटालियन बीएसएफ के बीओपी तरुण के सीमा प्रहरियों ने 02 बांग्लादेशी नागरिकों रंजन मजुमदार (65वर्ष) सुपुत्र राशमय मजुमदार निवासी ग्राम-ताली ऑफिस रोड, थाना-हजारीबाग, जिला-ढाका (बांग्लादेष) को अपनी पत्नी के साथ उस समय पकड़ा गया जब वे दोनों अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थें। उनके कब्जे से बांग्लादेषी मुद्रा 46,204 टका, भारतीय मुद्रा 7,000/- और 03 मोबाइल बरामद किया गया। बरामद किए गए सामानों के साथ पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को पीएस कुचलीबाड़ी को सौंप दिया गया है।


 उपरोक्त के साथ दिनांक 29 व 30 जनवरी 2023 को उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनीयों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जिसमें राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 18 मवेशी, 89 बोतल एमके डाइल, 49 बोतल फेंसेडिल, बांग्लोदषी मुद्रा 46,204 टका, भारतीय मुद्रा 7,000/- रुपये व अन्य वर्जित सामान जब्त किया गया। जब्त सामानों की कुल कीमत रु4,64,913/- रुपये आँकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने उस समय जब्त किया, जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था ।


No comments