Page Nav

HIDE

Grid Style

GRID_STYLE

Post/Page

Weather Location

Breaking News:

latest

1 बांग्लादेशी दलाल के साथ 3 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी

दिनांक 08 दिसंबर 2022 को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 06 बटालियन बीएसएफ की बीओपी दपहाट के सीमा प्र…


दिनांक 08 दिसंबर 2022 को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 06 बटालियन बीएसएफ की बीओपी दपहाट के सीमा प्रहरिचयों ने 03 बांग्लादेशी नागरिकों (पुरुष-02 और महिला-01) जिसमें 01 बांग्लादेशी टाउट भी शामिल है, को उस समय पकड़ा गया जब वे तीनों रोजी-रोटी के लिए सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे। 


गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान प) मोहम्मद सुल्तान (23 वर्षय बांग्लादेशी टाउट), सुपुत्र नुकमलहाकिम, गांव-पहारटोली इस्लोगुना, पोस्ट-बद्रमुकम, जिला-कॉक्स बाजार (बांग्लादेश), पप) कलाम उद्दीन (21 वर्ष) सुपुत्र-स्वर्गीय सोयद हुसैन, गांव-दखिन जनर गोना, डाकघर-लिहकृत, जिला-कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और पपप) अशमा-उर-हुस्मा (19 वर्ष), पुत्री-स्वर्गीय सोयद हुसैन, गांव-दखिन जनार गोना, पीओ-लिहक्रूत, जिला-कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) के रूप में की गई है। । पकड़े गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को पीएस कुचलीबाड़ी को सौंप दिया गया है।


 सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर श्री अजय सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। 



No comments